छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : नवागढ़ के 16 किसानों को मिली सिंचाई सुविधा, मिला पंप कनेक्शन - बेमतरा कृषि न्यूज

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बेमेतरा के नवागढ़ सबडिविजन के 16 किसानों के पंप को बिलजी कनेक्शन दिया गया है. वहीं अपने खेतों में पंप कनेक्शन पाकर किसान काफी खुश हैं.

Sixteen farmers of Nawagarh got irrigation facility in Bemetara
16 किसानों को सिंचाई के लिए मिली मदद

By

Published : Aug 25, 2020, 4:37 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से दुर्ग क्षेत्र में किसानों को खेती-किसानी के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान की जा रही है. वहीं क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पंप के लिए विद्युत कनेक्शन देने का कार्य सक्रियता के साथ किया जा रहा है. इसी कड़ी में नवागढ़ सबडिविजन के धौराभाटा, बीरसींग, मानपुर, मरका, रनबोड़, हथमुड़ी, मेहना, घोरहा और सिंघनपुरी गांवों के 16 किसानों के पंप को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है.

16 किसानों को सिंचाई के लिए मिली मदद

धौराभाठा गांव के किसान भुवनदास ने बताया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें बारिश पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन उन्हें अब राज्य सरकार के सहयोग और बिजली विभाग की तत्परता से पंप कनेक्शन मिल गया है. जिससे कृषि कार्य की सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई है. वहीं मरका गांव के किसान बोधीराम ने बताया कि वे पंप कनेक्शन पाकर बहुत खुश हैं. इसके लिए उन्होंने बिजली विभाग को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की ओर से समय पर पोल और लाइन की व्यवस्था कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाकर विद्युत सप्लाई किया गया है.

पढ़ें:रायपुर एयरपोर्ट पर मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, हर घंटे खर्च करने पड़ेंगे 80 हजार रुपए

मानपुर गांव के किसान केवल कुर्रे ने बताया कि पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण उन्हें फसल सूख जाने की चिंता सताती थी. उन्होंने बताया कि सिंचाई पंप का स्थाई कनेक्शन मिल जाने से वे फसल का उत्पादन बेहतर तरीके से कर सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार और बिजली विभाग ने किसान परिवारों की चिंता हर ली है. विद्युत कनेक्शन मिलने पर किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है.

दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि क्षेत्र में पंप कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे कि किसानों को कृषि कार्य में पर्याप्त पानी मिल सके. साथ ही फसल का उत्पादन बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि शासन की रीति-नीति के अनुरुप नये कृषि पंपों का ऊर्जीकरण जल्द से जल्द करने और ऊर्जीकृत पंपों को बिना रूकावट के बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत कंपनी हमेशा तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details