छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: रजिस्ट्री फीस बढ़ने के कारण रजिस्ट्री ऑफिस में पसरा सन्नाटा

प्रदेश में बढ़े हुए रजिस्ट्री फीस के बाद से लोग अब रजिस्ट्री में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. रजिस्ट्री कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Silence in registry offices due to increased registry fees
रजिस्ट्री कार्यालय में पसरा सन्नाटा

By

Published : Nov 26, 2019, 9:50 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश सरकार की ओर से रजिस्ट्री फीस में किए गए इजाफे का असर इन दिनों रजिस्ट्री कार्यालयों में दिखाई दे रहा है. पिछले 15 दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

रजिस्ट्री कार्यालय में पसरा सन्नाटा

सरकार की नई नीति के मुताबिक प्रति एक लाख की रजिस्ट्री पर 4 हजार रुपए लिए जा रहे हैं. पहले एक लाख की रजिस्ट्री पर 800 रुपए की फीस ली जाती थी. अब 4 गुना बढ़े फीस के कारण लोग रजिस्ट्री कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इस कारण कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. कामकाज पूरे तरीके से ठप पड़ा हुआ है. स्टांप वेंडर, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटो कॉपी दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

'नहीं हुई है रजिस्ट्री फीस कम'
नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा की मुख्यमंत्री जी विकास का जो ढिंढोरा पीट रहे हैं, भूमि रजिस्ट्री फीस कम करने की बात कर रहे हैं, वो सब सपना है, दिखावा है. रजिस्ट्री फीस बढ़ने के कारण किसानों के जेब पर बोझ बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details