बेमेतरा: जिले में नवीन पदस्थापना में आए SDOP राजीव शर्मा ने ज्वॉइन करते ही पेंडिंग मामलों की फाइल देखी. इस दौरान उन्हें एक मामला नजर आया, जिसमें एक युवती ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शादी के 2 महीने बाद ही मायके चली गई थी.
बेमेतरा: SDOP की समझाइश ने किया कमाल, टूटने से बच गया परिवार पढ़ें: दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी
इस मामले में राजीव ने फौरन दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए. इसके बाद SDOP ने दोनों परिवार के लोगों का मुंह मीठा कराया और जोड़े को भविष्य की शुभकामनाएं दी.
शादी के बाद मायके चली गई थी पीड़िता
SDOP ने बताया कि 'हमारे पास पेंडिंग मामला था, जिसमें आवेदन करने वाली नम्रता साहू ग्राम उमरिया की रहने वाली हैं, जो शादी के 2 महीने बाद मायके चली गई थी और थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
SDOP ने कराया समझौता
उन्होंने कहा कि मामले में संज्ञान लेते हमने पति संजू साहू और शिकायतकर्ता को परिवार के साथ थाने में बुलाकर समझाइश दी. इसके बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए हैं. SDOP की इस नेक पहल से एक परिवार टूटने से बच गया और आपसी विवाद का हल भी हो गया.