छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में भी 3 महीने तक रहेगी धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दी है, जिसके तहत अब बेमेतरा में भी 3 महीने यानी 17 अगस्त 2020 तक धारा 144 लागू रहेगी.

Section 144 extended for 3 months
बेमेतरा में 3 महीने तक बढ़ा धारा 144

By

Published : May 18, 2020, 3:37 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:35 PM IST

बेमेतरा:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में भी 3 महीने तक धारा 144 को बढ़ा दी गयी है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर शिव अनंत तायल के जारी आदेश के मुताबिक पहले जो आदेश जारी किए गए थे वो वैसे ही रहेंगे.

बेमेतरा में 3 महीने तक बढ़ा धारा 144
बेमेतरा में 3 महीने तक बढ़ा धारा 144

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लगातार हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं जिले में भी कोरोना के लिए अस्पताल बनाया गया है. साथ ही लगातार साफ-सफाई कराई जा रही है. प्रशासन शहर में सैनिटाइजर्स का छिड़काव करवा रहा है. वहीं कलेक्टर के जारी आदेश में बताया गया है कि अब भी पूरी तरह संक्रमण पर काबू नहीं पाया गया है. अभी भी संक्रमण फैलने की स्थिति बहुत सारे जगहों पर बनी हुई है.

बेमेतरा में 17 अगस्त तक लागू रहेगी धारा 144

जारी आदेश में लोगों को बिना जरूरी काम के घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है. वहीं जिले में लॉकडाउन के लिए जारी आदेशों को पहले जैसा ही रखा गया है. बेमेतरा जिले के पूरे राजस्व सीमा क्षेत्र में 17 अगस्त 2020 तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही नियमों के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में अगले 3 महीने के लिए बढ़ी धारा 144

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार ने ये आदेश सभी कलेक्टरों को जारी किया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश में धारा 144 लगाई गई थी, जिसकी अवधि 19 मई को खत्म होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने इसे आगामी तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टोटल लॉकडाउन, 48 घंटे बंद रहा पूरा काम-काज

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 92 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33 है, जिनका इलाज रायपुर AIIMS में जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. ताजा मामले में कई श्रमिक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जो दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मामले-

  • अब तक पॉजिटिव केस- 92
  • ठीक होने वाले मरीजों की संख्या-59
  • कुल एक्टिव केस- 33

कहां से कितने मरीज-

  • बालोद - 11
  • जांजगीर-चांपा- 11
  • बलौदाबाजार - 6
  • कवर्धा - 2
  • सरगुजा - 1
  • गरियाबंद/ राजिम - 1
  • कोरिया - 1
Last Updated : May 18, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details