छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना के बढ़े मामले, 2 महीने के लिए धारा 144 लागू - बेमेतरा में कोरोना के मामले

बेमेतरा में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए 2 महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है.

section 144 applied for 2 months in bemetra
2 महीने के लिए धारा 144 लागू

By

Published : Dec 2, 2020, 1:51 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले में 2 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. इसके तहत जिले में सभा, धरना, रैली और जुलूस के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी किया है.

कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धारा 144 लगाया गया है, साथ ही लोगों से सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील भी की है. वहीं नियम का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई भी करने की बात कही है.

एसपी के प्रतिवेदन पर लागू की गई धारा 144

कोविड 19 के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एसपी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपा था. एसपी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए रैली और जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया गया है और धारा 144 की अनुशंसा की गई है.

बिलासपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,सेंट्रल गाइडलाइंस का इंतजार

42 मरीजों की हो चुकी है मौत

बता दें कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. आंकड़ों की बात की जाए, तो अब तक 3,892 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है, जिसमें 510 एक्टिव केस हैं. वहीं 42 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 3,340 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details