छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर कठिया के समिति प्रबंधक को लगाई फटकार - बेमेतरा जिला के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य

धान खरीदी केंद्र कठिया का निरीक्षण करने सामान्य प्रशासन छत्तीसगढ़ और बेमेतरा जिला के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य बेमेतरा पहुंचीं.

Secretary Rita Shandilya inspected paddy procurement centers
धान खरीदी केंद्र कठिया का निरीक्षण

By

Published : Dec 18, 2019, 6:20 PM IST

बेमेतरा:सामान्य प्रशासन छत्तीसगढ़ और बेमेतरा जिला के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य औचक निरीक्षण पर बेमेतरा पहुंची और जिले के धान खरीदी केंद्र कठिया का निरीक्षण कर धान उपार्जन कार्य संबधी जानकारी ली.

धान खरीदी केंद्र कठिया का निरीक्षण करने रीता शांडिल्य बेमेतरा पहुंची

प्रभारी सचिव ने अमानक धान नहीं लेने और मौसम के मद्देनजर पर्याप्त कैप कवर रखने निर्देशित किए. वहीं कठिया के समिति प्रबंधक रामकिशुन वर्मा को फटकार भी लगाई.

पढ़ें- बोमेतरा: जाति-निवास प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली

इस दौरान प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य के साथ अपेक्स बैंक के एमडी एल धारगवे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के सीईओ एस के निवसरकर, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details