उप पंजीयक कार्यालय में कई किसानों का काम पूरा नहीं हुआ, जिसकी वजह से किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा और अनिल सलाम के दुव्यर्वहार का सामना करना पड़ा.
बेमेतरा: नशे के हालत में दफ्तर पहुंचे ये अधिकारी, हुए बर्खास्त - अधिकारी
बेमेतरा: साजा उपपंजीयक कार्यालय में उपपंजीयक अनिल सलाम नशे की हालत में कार्यालय पहुंचे और कामकाज के लिए आये किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. किसानों ने इस मामले की जानकारी एसडीएम उमाशंकर साहू को दी, जिसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार और टीआई को मौके पर भेजा. साथ ही नशेड़ी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया.
कार्यालय
किसानों ने बताया कि विगत 3-4 दिनों से कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान है और ऊपर से अधिकारी नशे की हालत में कार्यालय पहुंच कर हमारे साथ खराब व्यवहार कर रहे है.