बेमेतरा: नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे मैदान को तिरंगा रंग दिया गया है, जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार रविवार सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. जिसके लिए 25 जनवरी को रिहर्सल किया गया.
रिहर्सल में अपर कलेक्टर एसआर दीवान ने परेड की सलामी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, एसएसपी विमल कुमार बैस, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.