बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के बेलटुकरी गांव में लॉकडाउन के उलंघन का मामला सामने आया है. जहां तालाब से मछली निकालने के बाद सैकड़ों खरीददार पहुंचे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की.
बेमेतरा: सोशल डिस्टेन्स का पालन नहीं करने पर सरपंच पति गिरफ्तार - bemetara corona virus
बेमेतरा के बेलटूकरी गांव में मछली पालन के काम के दौरान सोशल डिस्टेन्स के उलंघन करने पर प्रशासन ने सरपंच पति को गिरफ्तार किया है.
दरअसल पूरा मामला नांदघाट क्षेत्र के बेलटूकरी का है, जहां तालाब में मछली पालन का काम किया जाता है. बुधवार को तालाब से जब मछली निकाली गई, खरीददारों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके बाद सोशल मीडिया में बेलटुकरी तालाब में लगी मछली खरीददारों की भीड़ का वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद नवागढ़ SDM ने डीआर डहरिया ने मामले में नांदघाट थाना प्रभारी को निर्देशित किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
मामले में नांदघाट थाना की टीम मौके पर पहुंचकर बेलटूकरी गांव के सरपंच पति रोशन वर्मा को लॉकडाउन सोशल डिस्टेन्स के उलंघन करने पर गिरफ्तार किया है.