छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साजा सेवा सहकारी समिति उपकेंद्र परसबोड में चबूतरा निर्माण का किया भूमिपूजन - MANREGA

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए फैसले को लेकर मनरेगा के तहत 3 चबूतरा निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिसका आज भूमिपूजन किया गया.

Bhoomi Pujan completed
चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन

By

Published : Jun 8, 2020, 9:21 PM IST

बेमेतरा:साजा सेवा सहकारी समिति मर्यादित के उपकेंद्र परसबोड में धान के उचित रख रखाव के लिए चबूतरा का निर्माण होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 3 चबूतरों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी. जिसका सोमवार को भूमिपूजन किया गया.

भूमिपूजन के दौरान समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में समितियों की फड़ शेड महत्ती की आवश्यकता थी, जिससे खरीदी किए गए धान को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे किसान और समिति हित की सोच कर चबूतरा निर्माण का आदेश दिया था. कृष्णा राठी ने उनका आभार जताया है.

पढ़ें:छुट्टी पर भेजा गया लाठी भांजने वाला टीआई, सीएम ने कहा- 'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं'

इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, ग्राम सरपंच बंशी धृतलहरे समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी,उपाध्यक्ष बल्ला पटेल, संचालक रामाधार वर्मा,उमाशंकर साहू,संतुराम साहू जमुनाबाई जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

पढ़ें:रायपुर: मंत्री शिव डहरिया ने सामुदायिक भवन, चबूतरा का किया भूमिपूजन

बता दें, इससे पहले नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी थी. उन्होंने आरंग के इलाकों का दौरा किया. साथ ही मंत्री डहरिया ने आरंग विकासखंड के ग्राम भैंसा और देवरतिल्दा में लगभग 48 लाख 50 हजार के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details