बेमेतरा: नवागढ़ के धनगांव मोड़ में शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे ने यातायात व्यवस्था की पोल खोल दी है. यहां सड़क हादसे के बाद संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने घायलों को अपने काफिले के वाहन से अस्पताल भेजा था. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके से ही फोन कर सड़क चौड़ीकरण, मोड़ के झाडियों को काटने और ब्रेकर बनाने के लिए निर्देशित भी किया था. अब पीडब्ल्यूडी ने काम शुरू कर दिया है. मोड़ में सड़क चौड़ीकरण कराये जा रहे हैं. वहीं मोड़ के निकट कंटीली झाड़ियों और पेड़ों की कटाई की जा रही है.
बेमेतरा से मुंगेली तक दर्जनों ब्लैक स्पॉट
बता दें बेमेतरा से वाया नवागढ़ और मुंगेली तक बनी सड़क में दर्जनों ब्लैक स्पॉट हैं. आए दिन सड़क हादसे होते हैं. इन हादसों में लोग घायल हो रहे हैं साथ ही लोगों की जान जा रही है. साल भर पहले नवागढ़ डिवीजन के सभी मोड़ में एंगल और रेडियम लगाए गए लेकिन बेमेतरा डिवीजन में ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ. वहीं लोग अंधा मोड़ में सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. बेमेतरा के चारभाठा से ठीक पहले अंधा मोड़ है. उसके बाद कृषि कॉलेज, कलेक्टर बाड़ी, अतरिया मोड़, धनगांव मोड़, झालम मोड़ है. जहां सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं.
बेमेतरा में सड़क हादसे में एक की मौत, दो अन्य घायल
एडीबी परियोजना की सड़क बनी अभिशाप
साल 2007-2008 में एडीबी परियोजना के तहत बेमेतरा से मुंगेली तक सड़क का निर्माण किया गया. पुराने सड़क पर हूबहू नई सड़क बनाई गई. जिसमें मोड़ में कोई सुधार कार्य नहीं किए गए हैं. लिहाजा अब इस सड़क पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें 80 फीसदी घटना बाइक से हो रही है, जो बेलगाम स्पीड का नतीजा है. इस सड़क निर्माण के बाद यह माना जा रहा था कि लोग इस सड़क का उपयोग मुंगेली से राजधानी रायपुर के लिए करेंगे. लेकिन इन हादसों के कारण लोग नांदघाट सिमगा होते हुए राजधानी रायपुर जाना पसंद करते हैं.
बेमेतरा में सड़क हादसा: देवकर में ट्रक-पिकअप की टक्कर, बाल-बाल बचा पिकअप चालक
संसदीय सचिव के प्रयासों की हो रही सराहना
धनगांव मोड़ पर दुर्घटना रोकने संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने पीडब्ल्यूडी के अधिकरियों को निर्देशित कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया है. जिससे लोग उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण कैलाश सोनी ने कहा कि इस सड़क में 20 सालों में 20 से 25 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं अब संसदीय सचिव के प्रयास से चौड़ीकरण हो रहा जो सरहानीय है.