छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - ईट

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

road-accident-on-deori-pandodih
सड़क हादसा

By

Published : Feb 4, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:45 PM IST

बेमेतरा : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कहीं न कहीं सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है. बेरला थाना क्षेत्र के सरदा गांव से लगे देवरी पिपरोडीह मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सड़क हादसा

दरअसल, तीन युवक बाइक पर सवार होकर सरदा से बेरला जा रहे थे. इसी दौरान देवरी-पिपरोडीह मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार भानू साहू, लल्ला साहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल नितेश साहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

पढ़ें: अंबिकापुर : सड़क हादसे में महिला इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टाफ की कमी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बेमेतरा SDOP राजीव शर्मा, बेरला SDOP ममता देवांगन, SDM दुर्गेश वर्मा पहुंचे, तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details