छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल: '65 पार पर धरना देने वाली BJP 100 पार पर मौन' - रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. रविंद्र चौबे ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और धान मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल 100 के पार हो गया है, उसके बावजूद मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

ravindra-choubey-targeted-central-government-on-petrol-diesel-expensiveness-and-paddy-issue-in-bemetara
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे केंद्र सरकार साधा निशाना

By

Published : Feb 20, 2021, 7:39 PM IST

बेमेतरा: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल-डीजल 56 रुपये था, तब उन्होंने आंदोलन किया था. अब पेट्रोल-डीजल 100 के पार हो गया है, उसके बावजूद मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे केंद्र सरकार साधा निशाना

मोदी सरकार गरीब जनता का कर रही जेब खाली: ज्योत्सना महंत

कृषि मंत्री में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर कसा तंज
रविंद्र चौबे ने कहा कि 65 पार पर धरना देने वाली बीजेपी अब पेट्रोल-डीजल के दाम 100 से पार होने पर किससे पूछें यार वाली स्थिति में पहुंच गई है. लगातार महंगाई के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्र सरकार ने इस बार बजट में पेट्रोल-डीजल के दामों पर सेस लगा दिया है. इनके दाम और बढ़ गए हैं.

बेमेतरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री

ईंधन-टैक्स-जीवी सरकार देश की जनता के लिए अभिशाप : सुरजेवाला

मंहगाई को लेकर मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हम केंद्र से आशा करते हैं कि वे पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करे, ताकि देशभर में बढ़ी महंगाई में थोड़ी राहत मिल सके. देशभर में बढ़ी मंहगाई गरीबों के लिए परेशानी है. गरीबों के जेब खाली हो रहे हैं. मंहगाई को लेकर मोदी सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे

पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, सड़क पर उतरी कांग्रेस

धान उठाव के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
रविंद्र चौबे ने धान संग्रहण केंद्रों में बारिश की भेंट चढ़ रहे धान पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार वादे के अनुरूप चावल नहीं ले रही है. इसलिए कस्टम मिलिंग धीमे गति से क्रियान्वित हो रही है. इसमें केंद्र सरकार की लापरवाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details