छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी.

accussed of rape arrested
रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 5, 2020, 10:42 AM IST

बेमेतरा: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और रेप करने के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बेमेतरा सिटी कोतवाली में नाबालिग के परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी कि डंगनिया निवासी राजकुमार विश्वकर्मा उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. पतासाजी के बाद युवक राजकुमार विश्वकर्मा को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पढ़ें-बलौदाबाजार: 2 नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप, 11 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि जिले में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं नाबालिगों को बहलाकर ले जाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो जिले के पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही नाबालिगों से रेप की वारदातें

  • 2 अगस्त को बालोद थाने में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने रेप के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों पर 6 महीने पहले नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप है.
  • 1 अगस्त को जांजगीर-चांपा में7 साल की मासूम से रेप की घटना सामने आई थी. मालखरौदा पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. आरोपी दर्राभाठा का रहने वाला है.
  • 30 जलाई को बलौदाबाजार के केसला गांव में 11 लोगों पर 2 नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप लगे. पुलिस ने 8 आरोपियों पर गैंगरेप और 2 पर अपहरण और एक पर डराने-धमकाने के आरोप में FIR दर्ज किया है. रेप के आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details