बेमेतरा :विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिला में सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. जिला अस्पताल में कलेक्टर शिव अंनत तायल और एसपी पटेल ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा. तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में 0 वर्ष से 5 वर्ष तक के जिले के 96 हजार 223 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास और कोटवार की टीम इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
एसपी ने पिलाई पोलियो की दवा जिले के CMHO कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के पहले दिन 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. दूसरे और तीसरे दिन बूथ स्तर में दवा से छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर कार्यकर्ता पोलियो की दवा पिलाएंगे. जिले के 96 हजार 223 बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य मिला है, यह टारगेट बढ़ी भी सकता है. जिले में इसके लिए 785 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं, जिसमें 2 हजार 862 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें-दुर्ग में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान
कलेक्टर एसपी ने पिलाई पोलियो की दवा
आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, अस्पताल में पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. जिला अस्पताल में कलेक्टर शिव अनन्त तायल और एसपी दिव्यांग पटेल पहुंचे. उन्होंने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई. अस्पताल में मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन वंदना भेले सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
70 पर्यवेक्षकों की लगी ड्यूटी
पल्स पोलियो कार्यक्रम के गतिविधि की निगरानी निरीक्षण के लिए 70 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में मेला बाजार, ईट भट्टा, घुमंतू समूहों और मलिन बस्तियों में जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जिले में 10 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसके बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. पोलियो बूथों और घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दिए जाने वाले कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा.
कोविड के नियमों का होगा पालन
पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बनाये गए नियमों का पालन किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को मास्क लगाकर ही पोलियो पिलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में बेमेतरा ब्लॉक में 26 हजार 492, नवागढ़ ब्लॉक में 24 हजार 919, साजा ब्लॉक में 22 हजार 554 और बेरला ब्लॉक में 22 हजार 258 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी.