बेमेतरा: जिले में अब प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. यह इंजेक्शन अब जिला मुख्यालय में बस स्टैंड स्थित दुबे मेडिकल से निजी अस्पतालों को मिलेगा. इसके लिए ड्रग कंट्रोलर रायपुर से आदेश जारी हुआ है. जिसकी जानकारी बेमेतरा जिला वैक्सीन प्रभारी पंकज जैन ने दी है.
निजी अस्पतालों को अनुशंसा पर मिल सकेगी रेमडेसिविर
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर उपलब्धता नहीं होने के संबंध में ETV भारत ने लगातार प्रमुखता से खबर दिखाई. जिसके बाद बीते दिनों विधायक आशीष छाबड़ा ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वर्चुअल बैठक में निजी अस्पतालों में रेमीडिसिवर वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में बात रखी थी. विधायक ने ड्रग कंट्रोलर से भी वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर बात रखी. जिसके बाद नगर के बस स्टैंड स्थित दुबे मेडिकल को रेमडेसिविर वैक्सीन के लिए अधिकृत किया गया. जहां से निजी अस्पतालों में कलेक्टर, SDM या CMHO की अनुशंसा के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध हो पायेगी.