छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण - मोहल्ला क्लास

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने बेमेतरा जिले के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग की बैठक लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

School Education Department Principal Secretary Alok Shukla
मोहल्ला क्लास का निरीक्षण

By

Published : Aug 26, 2020, 9:57 PM IST

बेमेतरा:जिले में संचालित 'पढ़ई तुंहर दुआर' के तहत स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने बुधवार को जिले के मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण किया. इस दौरान विकासखंड बेरला के ग्राम टेमरी और तिवरैया के साथ साजा विकासखंड के ग्राम सैगोना के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया.

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों से बातचीत भी की. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के अवधारणा के अनुरूप स्थानीय कारीगरों जैसे बढ़ई, मूर्तिकार या अन्य कलाकारों से सहयोग लेते हुए बच्चों में भिन्न-भिन्न कौशल विकास के लिए कार्य करने को कहा.

प्रमुख सचिव ने ली बैठक

प्रमुख सचिव ने जिले में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा में बैठक ली. मीटिंग में उन्हें विद्यार्थियों के प्रवेश, ऑनलाइन कक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण सहित अन्य जानकारी से अवगत कराया गया.

सघन और सतत माॅनिटरिंग के निर्देश

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भवन के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फर्नीचर क्रय, पुस्तकालय निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष की स्थापना सहित इसके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही जिला और विकासखंड के अधिकारियों को सघन और सतत माॅनिटरिंग के निर्देश दिए.

कलेक्टर के साथ तमाम अधिकारी भी रहे उपस्थित

बैठक में कलेक्टर शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक और विद्यालय के प्राचार्य सुदेशा चटर्जी उपस्थित रहे.

एक निजी स्कूल का भी किया विजिट

बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने जिले में संचालित निजी विद्यालय एलंस पब्लिक स्कूल का भी विजिट किया. इस दौरान कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे.

प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने के निर्देश

जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, फर्नीचर आदि को प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने और सुसज्जित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के नाम के साथ-साथ हर काम में भी उत्कृष्टता की झलक हो इस विजन के साथ योजनाबद्ध कार्य किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details