बेमेतरा :सोमवार को बेमेतरा नगर पालिका में नवनिर्वाचित 21 पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. पार्षदों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. इसके साथ ही अपील समिति की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.
सुबह 10:30 बजे नवनिर्वाचित पार्षदों को SDM जगन्नाथ वर्मा शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण के बाद पीठासीन अधिकारी और अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान द्वारा दोपहर 12 बजे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अपील समिति के 2 सदस्यों का निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा. जिसमें सभी पार्षद मतदाता होंगे.
पढ़े:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: सरपंच पद के लिए 31183 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, ये 18 दस्तावेज मान्य
21 वार्डों वाली बेमेतरा नगर पालिका में 12 पार्षदों के साथ भाजपा बहुमत पर है. एक पार्षद निर्दलीय और 8 पार्षद कांग्रेस के हैं. वहीं बहुमत में होने के बाद भी भाजपा पार्षदों द्वारा लगातार अज्ञातवास पर जाना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है. वहीं जिला भाजपा को प्रदेशभर के निकायों में हो रहे क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. बेमेतरा पालिका हमेशा से विधानसभा में सत्ताधारी दल के विपरीत ही रही है.