छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: करोड़ों खर्च होने के बाद भी 'हरियर' नहीं हो पाया बेमेतरा - MGNREGA in Bemetra

बेमेतरा जिले के ग्राम धनगांव में मनरेगा के तहत 8 लाख की लागत से 1,250 पौधे रोपे गए. जहां पौधों को संरक्षित नहीं किया गया और नर्सरी बंजर हो गई. अब फिर जिम्मेदार गांव में 5 लाख 85 हजार खर्च कर पौधरोपण करने की तैयारी में है.

Plantation campaign flopped in Bemetra
पौधरोपण की तैयारी

By

Published : Oct 15, 2020, 4:27 PM IST

बेमेतरा: 'हरिहर छत्तीसगढ़' की अपार सफलता के बाद नरवा प्रोजेक्ट लांच किया गया है. माना जा रहा इससे गांव की तस्वीर बदलेगी. बेमेतरा जिला बनने के बाद जिले में हुए पौधरोपण कि यदि जांच हो तो बेजुबान पत्थर भी बोलना शुरू कर देंगे. आलम यह है कि लाखों रुपए बर्बाद करने के बाद भी बेमेतरा को हरियर बानने की संकल्पना पूरी नहीं हो पाई है और नर्सरी बनाकर रोपे गए पौधे बदहाली के आंसू रो रहे हैं. ग्राम धनगांव में साल 2017-18 में 8 लाख की लागत से बनी नर्सरी में 1 पौधे भी पेड़ नहीं बन पाए हैं. वहीं एक बार फिर गांव में पौधरोपण के लिए 5 लाख 85 हजार रुपये जारी किये गए हैं.

बेमेतरा में फ्लॉप हुई पौधरोपण योजना

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: अमित और ऋचा जोगी के नाम से लिया गया नामांकन फॉर्म

ग्राम धनगांव में मनरेगा के घोटाले को संरक्षित करके विभाग नए कारनामें सार्वजनिक कर रहा है. इस पंचायत से तालाब, सड़क, शौचालय के बाद पौधरोपण का कारनामा सामने आया है. धनगांव से चमारी मार्ग पर झाझा नाले में के पास साल 2017-18 में 8 लाख की कुल लागत से 1,250 पौधे रोपे गए. जिसमें 5 लाख 99 हजार हजार रुपये की मजदूरी भुगतान, 1 लाख 89 हजार की सामग्री व्यय से पौधे झाझा नाले के निकट रोपे गए थे.

नई नर्सरी बनाने की तैयारी

आंवला, चीकू, नीलगिरी, नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए. 1,250 में कितने पौधे जीवित हैं, इस बात की विभाग को भी खबर नहीं है. इस नर्सरी में केवल खंभे और तार ही बाकी हैं. 8 लाख स्वाहा करने के बाद अब हाफ नदी और टेढ़ी नाला प्रोजेक्ट के बीच नरुवा गरुवा घुरवा बारी के तहत 5 लाख 85 हजार की लागत से पौधे रोपने के लिए गड्ढे किए जा रहे हैं.

20 वर्ष में हरियाली लाने के लिए हुए करोड़ों खर्च

मनरेगा, पंचायत हरेली योजना, हरियर योजना, वन विभाग की योजना न जाने कितने योजना चले और भ्रष्टाचार ने एक भी पौधे को पेड़ नहीं बनने दिया. उद्यानिकी विभाग के करोड़ों रुपए खप गए वन विभाग तालाबंदी की ओर चला गया, लेकिन 20 साल में जिला हरिहर नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details