छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में आज से लॉकडाउन में आंशिक छूट, पेट्रोल पंप और बैंक खुले

बेमेतरा में आज से पेट्रोल पंप और बैंक आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. हालांकि जिले में अभी भी 5 मई तक टोटल लॉकडाउन लगा है. पेट्रोल पंप और बैंक को छोड़कर सभी दुकानें और गतिविधियों को बंद रखने के आदेश हैं.

Petrol pumps and banks open in Bemetara
बेमेतरा

By

Published : May 1, 2021, 10:04 AM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में जिले में सार्वजनिक परिवहन, दुकान बंद है. आम लोगों के लिए जिले में बैंक और पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि जिले में लंबे लॉकडाउन पर 1 मई से आंशिक छूट दी गई है. पहले के आदेश में संशोधन करते हुए कलेक्टर ने पेट्रोल पंप और बैंकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आम लोगों के लिए खोलने का आदेश जारी किया है.

कलेक्टर का आदेश

बेमेतरा के गाड़ामोर ग्राम पंचायत के सरपंच और पूर्व सरपंच पर हमला

पेट्रोल पंप और बैंकों में सोशल डिस्टेंगिंस अनिवार्य

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश में कहा है, पेट्रोल पंप और बैंकों को सामान्य रूप से कार्य संचालन की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की जाती है कि वे ग्राहकों और स्वयं के कर्मचारियों को बैंक प्रबंधन के द्वारा कोविड नियमों का विशेष तौर पर पालन कराएंगे. साथ ही बैंक और पेट्रोल पंपों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और हैंड सैनिटाइजर के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले फ्लैक्स लगाएंगे.

निर्देशों के उलघंन पर कड़ी कार्रवाई

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी आदेश में यह कहा है कि बैंक प्रबंधन और पेट्रोल पंप संचालकों से यदि निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बेमेतरा जिला में लॉकडाउन के दौरान आमलोगों को पेट्रोल नहीं मिलने से परेशानी हो रही थी. बैंक बंद होने से लोगों के कई जरूरी काम ठप पड़े हुए थे, जिसे ध्यान में रखते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण काल के गाइडलाइन का पालन करते हुए बैंक और पेट्रोल पंप को आम लोगों के लिए खोलने के आदेश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details