छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीर पंथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज लोग पहुंचे थाने - थाने में शिकायत

फेसबुक पर कबीर पंथ व संत प्रकाश मुनि नाम साहेब के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से नाराज कबीरपंथियों ने अकाउंट धारक के खिलाफ शिकायत की.

समाज द्वारा दिया गया आवेदन

By

Published : Aug 3, 2019, 9:24 AM IST

बेमेतरा:फेसबुक अकाउंट पर कबीर पंथ व संत प्रकाश मुनि नाम साहेब के खिलाफ अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से नाराज पंथ के अनुयायियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अकाउंटधारक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने आवेदन सौंपा है.

टिप्पणी के खिलाफ शिकायत करते समाज के लोग
पंथ के लोगों में नाराजगी है. अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले युवक मनीष टंडन, राकेश बघेल और कुलदीप राय के खिलाफ पंथ के लोगों ने लिखित में शिकायत कर जमकर नारेबाजी की.

लेख की प्रिंटआउट कॉपी पुलिस को सौंपी

कबीरपंथियों ने आवेदन के साथ सबूत के तौर पर फेसबुक पर कबीर पंथ व संत के लिए लिखे गए अपमानजनक लेख की प्रिंटआउट कॉपी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा को सौंपी है. इसमें बताया कि 29 जुलाई से लगातार तीनों युवक संत प्रकाश मुनि नाम साहेब व कबीर पंथ पर अपने फेसबुक अकाउंट में अभद्र कमेंट्स अपलोड कर रहे हैं.

कबीरपंथियों की भावनाएं हुई आहत

शिकायतकर्ताओं के अनुसार अपमानजनक लेखों से देश के लाखों कबीरपंथियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए तीनों युवकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details