छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे रायपुर रवाना, संसदीय सचिव पद की लेंगे शपथ - Parliamentary Secretary

प्रदेश सरकार ने 12 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए नामों की घोषणा की है. नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.

Parliamentary Secretary will take oath
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को समर्थकों ने दी बधाई

By

Published : Jul 14, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 12:41 PM IST

बेमेतरा:प्रदेश सरकार ने 12 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए नामों की घोषणा की है. जिनमें 3 महिला विधायक भी शामिल हैं. बता दें कि इनमें नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी.

संसदीय सचिवों की सूची में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. संसदीय सचिवों की लिस्ट में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के नाम की घोषणा के बाद समर्थकों ने उनके नवागढ़ आवास पहुंचकर बधाई दी और विधायक को मिठाई खिलाई.

संसदीय सचिव आज लेंगे शपथ

पढ़ें- नवनियुक्त संसदीय सचिव आज लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ


आज शपथ लेंगे संसदीय सचिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज शाम 4 बजे 15 नवनियुक्त संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया जाएगा. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संसदीय सचिवों को शपथ दिलाएंगे. संसदीय सचिवों का राजधानी में शपथ ग्रहण होगा, जिसमें शामिल होने विधायक गुरुदयाल बंजारे नवागढ़ से रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

समर्थकों ने मिठाई खिलाते हुए मनाया जश्न

पढ़ें- छत्तीसगढ़: मंगलवार को शपथ ले सकते हैं 12 संसदीय सचिव, 3 महिला विधायकों को मिल सकता है मौका


अब निगम मंडल में नियुक्तियों का इंतजार

बहरहाल अब संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद निगम मंडलों में नियुक्ति की चर्चा भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता अब निगम मंडल के लिए नामों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.

नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे को समर्थकों ने दी बधाई

संसदीय सचिवों की सूची-

  • द्वारिकाधीश यादव, विधायक, खल्लारी
  • विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक, महासमुंद
  • चन्द्रदेव राय, विधायक, बिलाईगढ़
  • शकुन्तला साहू, विधायक, कसडोल
  • विकास उपाध्याय, विधायक, रायपुर पश्चिम
  • अंबिका सिंहदेव, विधायक, बैकुंठपुर
  • चिंतामणी महाराज, विधायक, समरी
  • यूडी मिंज, विधायक, कुनकुरी
  • पारसनाथ राजवाड़े, विधायक भटगांव
  • इंदरशाह मण्डावी, मोहला मानपुर
  • कुंवर सिंह निषाद, गुंडरदेही
  • गुरूदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़
  • डॉ. रश्मि आशीष सिंह, तखतपुर
  • शिशुपाल सोरी, कांकेर
  • रेखचंद जैन, जगदलपुर
Last Updated : Jul 14, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details