बेमेतरा :राज्य सरकार ने जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर का सिलसिला कई महीनों से शुरू कर दिया है. इस कड़ी में जिले के शिक्षा विभाग से शिक्षकों के ट्रांसफर की सूची सामने आई है, जिसे प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के अनुमोदन के बाद 14 जुलाई को जारी किया गया था.
50 शिक्षकों को मनचाहे जगह पर किया रिलीव
बड़ी तादाद में हुए शिक्षकों की ट्रांसफर सूची में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें जिले के नवागढ़ ब्लॉक के 58 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है और ब्लॉक में आठ शिक्षक ही वापस आए हैं. बाकी के 50 शिक्षकों को मनचाहे जगहों पर रिलीव कर दिया गया है.