छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

काम में लापरवाही, एक स्वास्थ्य संयोजक निलंबित, 15 को शो-कॉज नोटिस

काम में लापरवाही के आरोप में जिले के 15 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा पेंड्री उप-स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण महिला स्वास्थ्य संयोजक कमलेश्वरी देशमुख को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है.

जिला अस्पताल, बेमेतरा

By

Published : Apr 5, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 4:58 PM IST

वीडियो

बेमेतरा: नवागढ़ विकासखंड के पेंड्री उप-स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण महिला स्वास्थ्य संयोजक कमलेश्वरी देशमुख को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कमलेश्वरी देशमुख लंबे समय से अस्पताल नहीं आ रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने कमलेश्वरी देशमुख को निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा शासकीय काम में लापरवाही के आरोप में जिले के 15 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. स्वास्थ्य संयोजकों के मुख्यालय में नही रहना, मूल्यांकन में अपेक्षित प्रगति नहीं होना, संस्थागत प्रसव नहीं होना, क्षय नियंत्रण, मलेरिया नियंत्रण के काम में भाग नहीं लेने वालों पर कार्रवाई की गई है.

स्वास्थ्य संयोजकों में सरोज बारंगे, हेमांबंध हिमानी, राजपूत चक्रवाय, देवेंद्र चंद्रकार, पद्मनी, कविता वानखेड़े, देवकर, शशिकला दीवान, कीर्ति धुरंधर, सोमई, गीतांजली सिन्हा समेत कई अन्य शामिल हैं, जिनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details