बेमेतरा:नवागढ़ इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिसमें मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बेमेतरा पुलिस पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि बेमेतरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी है, जिससे मोपेड सवार की मौके पर मौके पर हो गई है. पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन खुलते ही गाड़ियां सड़कों पर बेलगाम दौड़ने लगी है, जिससे लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में 4 दर्दनाक सड़क हादसे हुए, जिसमें से कुछ लोगों की मौत हुई, तो कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बेमेतरा के साजा थाना क्षेत्र में पिकअप के पलटने से 35 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर है.
तेज रफ्तार ट्रेलर ने राहगीर को कुचला
वहीं कोरबा में साइकिल सवार युवक को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. रायपुर की बात करें, तो यहां भी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल जा रहे राहगीर को रौंद दिया, जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. इतना ही नहीं ट्रेलर ड्राइवर ने पुलिस की आखों में धूल झोंकने के लिए गाड़ी को अपोलो पंप के पास छिपाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए ट्रेलर समेत ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया है.