छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

सिटी कोतवाली थाना में 2 साल पहले एक युवक ने नाबालिग लड़की से रेप किया था. रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को रेप और अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है.

one-accused-arrested-for-kidnapping-and-raping-minor-girl-in-bemetara
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 6:33 PM IST

बेमेतरा: जिला पुलिस ने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 साल पहले आरोपी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. वारदात के बाद 2 साल तक फरार रहा. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ : डीएनए टेस्ट के लिए कब्र से निकाला गया रेप पीड़िता के मृत बच्चे का शव

2 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग बकरी चराने गई थी. तभी आरोपी ने नाबालिग को अकेले पाकर उसके उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया था. परिजनों ने वारदात की थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस आरोपी की 2 साल से तलाश कर रही थी. अब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

रेप पीड़िता के मृत बच्चे का शव कब्र से निकालकर लिया गया DNA सैंपल

दुष्कर्म के लंबित मामलों में गिरफ्तारियां जारी

बेमेतरा जिले में अनाचार जैसे अपराधों पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. जिला पुलिस अब विशेष अभियान चलाकर दुष्कर्म के पेंडिंग मामलों को निपटाने में लगी हुई है. लगातार दुष्कर्म के लंबित मामलों में गिरफ्तारियां की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details