बेमेतरा : बेरला के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही भारी पड़ा है. दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने जिले के बेरला अंतर्गत अनुविभाग, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में प्रकरण पेंडिग होने पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार पोरस वेंटल और जनपद पंचायत सीईओ शिशिर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कमिश्नर ने न्यायालय अ.वि. अधिकारी (रा.) में नामांतरण, डायर्वसन, पंचायत एवं अन्य मदों के दर्ज प्रकरणों से संबंधित राजस्ववाद पंजी, काजलिस्ट का अवलोकन किया. कहा कि, किसी भी प्रकरण में तर्क के लिए अधिक समय देकर लंबित न रखा जाए. वहीं दर्ज राजस्व प्रकरणों को नियत समय में निराकरण के निर्देश दिए.
Read more: 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया, नहीं पटा रहे कई बड़े रसूखदार सरकारी विभाग