छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: उद्घाटन के बाद भी शुरू नहीं हुआ अस्पताल, दूसरे जिलों में जाने को मजबूर हैं मरीज

जिले में 30 बिस्तर वाले नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया है, लेकिन अब तक यहां डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं कर पाया है, लिहाजा मरीज परेशान हो रहे हैं.

नेत्र चिकित्सालय

By

Published : Jun 18, 2019, 7:36 AM IST

बेमेतरा:जिला अस्पताल के पास आंखों और जच्चा-बच्चा सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनकर तैयार हो चुके हैं, 2 महीने पहले इनका उद्घाटन भी किया जा चुका है, लेकिन 30 बिस्तर वाले इन अस्पतालों में अब तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिसके चलते शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मरीज आज भी आंखों से संबंधित बीमारी और डिलीवरी के लिए निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं.

अस्पताल को डॉक्टरों का इंतजार

मरीजों को दूसरे जिलों में जाकर इलाज न करवाना पड़े, इसके लिए 21 फरवरी को सीएम भूपेश बघेल ने 30 बिस्तर वाले इस नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया था, लेकिन अब तक ये अस्पताल शुरू ही नहीं हो पाए हैं.

अस्पताल में स्टाफ की कमी

वहीं विशालकाय जच्चा बच्चा अस्पताल बनने के बाद भी जिले के मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 'अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है. अब बस यहां स्टाफ की कमी है जिसकी पूर्ति होते ही अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details