बेमेतरा: जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मारो हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी विमल बैस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.
नवागढ़ ब्लॉक के मारो में वार्ड नंबर 8 के ब्राह्मणपारा में 19 मार्च को अज्ञात व्यक्ति ने रात में सोते समय हेमंतधर दीवान पर धारदार हथियार से हमला किया था. बिलासपुर में इलाज के दौरान हेमंत की मौत हो गई थी.