बेमेतरा: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल रविवार को बेमेतरा दौरे पर थे. इस दौरान रात को बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने विधानसभा घेराव के दौरान आंसू गैस के गोले से घायल हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा नेता केशव साहू और बेमेतरा जिला भाजयुमो अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा से मिलकर सांसद ने उनका हालचाल जाना.वहीं डॉक्टरों को उचित इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए . सांसद विजय बघेल ने घायलों को सेक्टर 9 भिलाई अस्पताल के बर्न वार्ड में शिफ्ट होने की सलाह दी है.
सांसद ने लगाए गंभीर आरोप :वहीं विधानसभा घेराव के दौरान भाजपाइयों पर पुलिस के आंसू गैस के गोले छोड़े जाने को लेकर सांसद विजय बघेल ने कहा कि '' प्रदेश सरकार अपने अधिकारों का नाजायज फायदा उठा रही है. क्या उनकी सरकार में आंदोलन नहीं हुए हैं. सरकार आंदोलन को दबाना चाहती है. आंदोलनकारियों पर लगातार अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. पिछली बार भी चक्काजाम के दौरान गैर जमानती धारा लगाए गए. अब आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. जो गलत हैं .''