बेमेतरा:मां की ममता का कोई मोल नहीं होता. इसे सच साबित किया है बेमेतरा की एक मां ने,जो अपनी बेटी की जान बचाने के लिए पागल कुत्ते से जा भिड़ी. पूरा मामला जेवरा के शासकीय स्कूल का है जहां हेमा सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती है. हेमा हर दिन की तरह अपनी बेटी को स्कूल परिसर में छोड़कर सफाई कार्य में व्यस्त थी तभी एक पागल कुत्ते ने उसकी बेटी ज्योति पर हमला कर दिया. अपनी बेटी को बचाने के लिए हेमा पागल कुत्ते से जा भिड़ी. हेमा पागल कुत्ते से लगातार जूझती रही और कुत्ते का पैर खींचकर अपनी बेटी को बचाया. इस हमले में मासूम ज्योति बुरी तरह घायल हो गई.
घायल बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती