बेमेतरा: दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने इस मौत को आत्महत्या बताया. वहीं मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या की आशंका जताई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति ससुर और सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि
दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि हुई. जिसके बाद मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका में मामला दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने पति करण साहू, ससुर हिरामन साहू और सास परनिया बाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.