छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने का मामला, सास-ससुर और पति पहुंचे हवालात - ससुराल

बेमेतरा के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया. लेकिन जांच के बाद सास-ससुर और पति आरोपी निकले.

Accused arrested
दहेज के लोभी पहुंचे जेल

By

Published : Dec 9, 2020, 10:11 PM IST

बेमेतरा: दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने इस मौत को आत्महत्या बताया. वहीं मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना के कारण हत्या की आशंका जताई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति ससुर और सास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि

दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर मौत की पुष्टि हुई. जिसके बाद मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका में मामला दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने पति करण साहू, ससुर हिरामन साहू और सास परनिया बाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

पढ़े: बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पहुंचे कई अधिकारी

मामले में कार्रवाई के दौरान एसडीओपी राजीव शर्मा, थाना प्रभारी ढाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल, विजय लहरे, ओंकार निर्मलकर और महिला आरक्षक बालमती मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details