छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने गांव में बांटे मास्क और सैनिटाइजर - गांवों में सैनिटाइजेशन

कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने आदर्श ग्राम बहेरा का दौरा किया. यहां विधायक ने मास्क और सैनिटाइजर बांटकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

MLA distributes masks and sanitizers
विधायक ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

By

Published : Apr 22, 2020, 11:33 AM IST

बेमेतरा:COVID-19 के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जिले में समाजसेवी और जनप्रतिनिधि कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने आदर्श ग्राम बहेरा का दौरा कर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया और पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया.

सैनिटाइजर और मास्क वितरण

बता दें कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर आशीष छाबड़ा डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. विधायक लोगों को सैनिटाइजर और मास्क बांटकर उन्हें लॉकडाउन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने पहले शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और अब गांवों की ओर रुख किया है.

बच्चे को पहनाया मास्क

ग्रामीणों ने दिए 12 हजार रुपए

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए विधायक को ग्राम बहेरा के ग्रामीणों ने जिला कोष में सहायता के लिए 12 हजार 186 रुपए की मदद दी है. आशीष छाबड़ा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल और अविनाश राघव भी उपस्थित रहे.

लोगों को बांटे सैनिटाइजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details