बेमेतरा: नगर में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों ने विधायक से जिला अस्पताल में अव्यवस्था के आलम की शिकायत की. मितानिनों ने बताया कि आए दिन जिला अस्पताल में दुर्व्यवहार होता है.
मितानिनों ने विधायक से लगाई गुहार, जिला अस्पताल में होता है दुर्व्यवहार - बदसलूकी
बेमेतरा में मितानिनों ने जिला अस्पताल की लापरवाही को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा से शिकायत की है.
कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों ने विधायक आशीष छाबड़ा को बताया कि आए दिन उन्हें जिला अस्पताल डिलिवरी केश लेकर जाना पड़ता है और वहां के स्टाफ हर कार्य में आनाकानी करते हैं. जिला अस्पताल डॉक्टर की कमी से जूझ रहा है और जो डॉक्टर उपस्थित रहते हैं वे काम करना नहीं चाहते और बदसलूकी करते हैं.
नहीं सुधर रही अस्पताल की स्थिति
मितानिनों ने बताया कि हम जब जिला अस्पताल जाते हैं, तो उपस्थित स्टाफ दुव्यर्वहार करता है. स्टाफ हर बार एक नई तारीख देकर डिलिवरी जैसे केश में भी टालमटोल करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति नहीं सुधर रही है, जिससे परेशानी बढ़ रही है.