छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाए दुष्कर्म के आरोप - नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

बेमेतरा में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिजनों ने गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Minor girl dies in suspicious condition
नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत

By

Published : Jul 15, 2020, 11:04 PM IST

बेमेतरा:नाबालिग लड़की की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. अबतक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन परिजनों ने बच्ची से साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चलने की भी बात कही गई है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर ली है.

बेमेतरा में नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत गए हुए थे और जब वहां से लौटे तो नाबालिक घर में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने नाबालिक के साथ गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें:मेकाहारा में मानवता शर्मसार, बारिश में पड़ा रहा शव, कर्मचारियों ने छूने से किया इंकार

नाबालिक की मौत के मामले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप है. शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है. मामले में पुलिस ने कहा है कि कल पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें जिले में लगातार नाबालिगों के साथ अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों में जिले में दिल दहला देने वाली घटनाएं हुई हैं. 24 जून को बेमेतरा में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. साथ ही बेमेतरा में 2-3 जून की दरमियानी रात नाबालिग को घर से अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details