छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: गृह मंत्री और कृषि मंत्री जिलेवासियों को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात - गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

बेमेतरा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे करोड़ों के विकास कार्य का आज लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

minister will hand over development work worth crores to bemetra district
गृह मंत्री और कृषि मंत्री जिलेवासियों को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Dec 10, 2020, 12:15 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज यानी गुरुवार को जिले के दौरे पर रहेंगे. दोनों मंत्री बेरला और बेमेतरा ब्लॉक में करोड़ों के विकास कार्य का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

वहीं कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन और आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दोनों मंत्री जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बारगांव, खमतराई, लेंजवारा, अमोरा, बेमेतरा ब्लॉक के देवरबीजा में विकास कार्य का भूमिपूजन और लोकर्पण करेंगे. इसके अलावा साजा ब्लॉक के हरदास गांव में शादी समारोह में भी शिरकत करेंगे.

गृह मंत्री और कृषि मंत्री जिलेवासियों को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

प्रशासन की तैयारी पूरी

स्थानीय निवासी हितेंद्र साहू और अमोरा के सरपंच ने बताया कि मंत्रियों के आगमन के पहले तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अमोरा गांव में गौठान, नाली और सीसी रोड का लोकार्पण होगा. इसके साथ ही गांव के लोगों की ओर से मटका पहुंच मार्ग, मांगलिक भवन, सामुदायिक भवन और व्यावसायिक परिसर हाट बाजार के लिए स्थान की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details