छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री चौबे ने किया निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण - मंत्री रविन्द्र चौबे

बेमेतरा में निषाद समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.

Minister ravindra Choubey
सामुदायिक भवन का लोकार्पण

By

Published : Mar 1, 2021, 10:19 AM IST

बेमेतरा: कृषि उपज मंडी परिसर में 19वां राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने सामाजिक के लोगों से सौजन्य मुलाकात की और सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया.

निषाद समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री चौबे

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के बाद मंच पर पहुंचे. कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे. ग्राम कंतेली में निर्मित निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया. सामुदायिक भवन 6.50 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है. वहीं सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपये देने की घोषणा की.

सुपोषण अभियान और कृषि आधारित होगा बजट- रविंद्र चौबे

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जीएमआर निषाद, नगर पालिका परिषद बेमेतरा की अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल, समाज के पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details