बेमेतरा: शहर में नए बस स्टैंड बनाने के लिए विस्थापन को लेकर विधायक आशीष छाबड़ा ने जिला कार्यालय के सभागार में व्यपारियों की बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर शिव अनन्त तायल और नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला साहू भी उपस्थित थे.
2 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक बस स्टैंड
जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में विधायक ने कहा कि नेशनल हाईवे से सटे कॉम्प्लेक्स और मंदिर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं. इसे तत्काल हटाने और व्यवस्थित तरीके से विस्थापन करने के लिए पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
61 दुकानें बनेंगी, 31 दुकानों का होगा विस्थापन
बता दें कि नगर में 2 करोड़ की लागत से हाईटेक बस स्टैंड बनाया जा रहा है. इसके लिए विस्थापन का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. बस स्टैंड निर्माण में 61 नई दुकानें बनेंगी. इसमें पुराने 31 दुकानों का विस्थापन किया जाएगा. इसे लेकर पहले ही व्यापारियों के साथ विधायक छाबड़ा की बैठक हो चुकी है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान जद में आ रही दुकानों का विस्थापन होने तक नहीं ढहाने के निर्देश दिए हैं. वहीं अब विस्थापन के लिए व्यपारियों के साथ चर्चा की गई है.