बेमेतरा:AIIMS ने सोमवार की शाम की जारी रिपोर्ट में जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक मरीज बेरला ब्लॉक के ग्राम गुधेली का निवासी है, जो 23 वर्ष का युवक है. वहीं 2 मरीज बेमेतरा पुलिस लाइन के रहने वाले हैं. वहीं 1 मरीज बेमेतरा ब्लॉक के बैजी गांव का रहने वाला है. जिन्हें जिला कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
MBBS डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव
रविवार रात को AIIMS की जारी रिपोर्ट में जिले के दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दोनों मरीजों में से 1 को जिला अस्पताल में पदस्थ MBBS डॉक्टर है और स्टाफ की टीम का हिस्सा था. बताया गया कि जो मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहा था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी 6 प्रशिक्षुओं को बेमेतरा वापस लाया गया. जिसके बाद से सभी को 23 जुलाई को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें सभी 6 में 5 की सैंपल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 4 निगेटिव और 1 पॉजिटिव मिला है और 1 की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं वार्ड 17 के बाजार मार्ग को सील कर दिया गया है.