बेमेतरा: होली के लिए बाजार रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों से सजकर तैयार हैं. त्यौहारी सीजन शुरू होते ही बाजार एक बार फिर गुलजार हो गए हैं.
नगर के नवीन बाजार में सैकड़ों रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें लगी हुई हैं. वहीं बाजार में लाइट वाली पिचकारी, हार्न वाली पिचकारी उपलब्ध है. जिसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक है. बाजार में आए मुखौटे नगाड़े और अन्य वाद्य यंत्र ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.