छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस की सराहनीय पहल: लापता युवक को परिजनों से मिलवाया

एक महीने पहले अंबिकापुर के मैनपाट से लापता हुए युवक को बेमेतरा पुलिस ने रांका गांव से बरामद किया है. युवक मानसिक तौर पर कमजोर है. पुलिस ने युवक के मिलने की सूचना परिजनों को दे दी है.

Breaking News

By

Published : Jan 14, 2021, 1:58 PM IST

बेमेतरा:पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक को उसके परिजनों से मिलवाया. युवक एक महीने पहले अंबिकापुर के मैनपाट से पैदल बेमेतरा आ गया था.

संदिग्ध हालत में घूम रहा था युवक

रांका गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के ईंट भट्ठे के पास संदिग्ध रूप से एक युवक घूम रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम युवक को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम पवन साय बताया. तलाश के दौरान पता चला कि युवक मैनपाट के कमलेश्वर का रहना वाला है. पुलिस ने अंबिकापुर थाने से युवक के परिजनों का नंबर लिया. पुलिस ने परिजनों को युवक के बेमेतरा में होने की जानकारी दी.

पढ़ें: प्यार पर जोर नहीं: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से मिले लापता बुजुर्ग और महिला

परिजनों को दी सूचना: टीआई

परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. एक महीने पहले वो घर से लापता हो गया था. बेमेतरा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बड़ी मुश्किल से युवक ने उसका परिचय बताया था. जिसके बाद उसके परिजनों का पता लगाया गया. राजेश मिश्रा ने बताया कि युवक को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय की अनुमति लेकर ग्राम सेंदरी के रोग चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

टीआई ने बताया कि बेमेतरा पुलिस ने युवक के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था भी की थी, साथ ही नए कपड़े भी दिलाए गए. युवक के मिलने के बाद परिजनों ने भी पुलिस को धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details