छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा - dipped

शिवनाथ नदी में डूबने से पति की मौत हो गई. पति रेवाराम साहू ने पत्नी से तैरकर दूसरे छोर से नाव लाने की बात कही, लेकिन बीच में ही उसकी सांस फूलने लगी और जब तक उसे बचाया जाता, उसकी जान जा चुकी थी.

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा

By

Published : Jul 13, 2019, 9:10 PM IST

बेमेतरा: पत्नी के सामने तैरकर नाव लेने गए पति की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हुआ यूं कि पेंड्री का रहने वाला रेवाराम साहू अपनी पत्नी मोतिन बाई के साथ ससुराल देवरी गया हुआ था. सिमगा के पास शिवनाथ नदी पार करनी थी लेकिन नाव दूसरे छोर पर थी. रेवाराम साहू ने पत्नी से तैरकर दूसरे छोर से नाव लाने की बात कही लेकिन बीच में ही उसकी सांस फूलने लगी और जब तक उसे बचाया जाता, उसकी जान जा चुकी थी.

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा

पुलिस ने बताया कि पति को डूबता देख मोतिन बाई ने बहुत गुहार लगाई, आस-पास के नाविक दौड़ कर आए लेकिन जब तक रेवाराम साहू को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान निकल गई थी. पुलिस ने बताया कि नदी में तेज हवा की वजह से लहरें उठने लगीं और रेवाराम थक गया. वो तैर नहीं पाया और गहराई में समा गया. उसकी पत्नी पूरी घटना देखती रही लेकिन लाख चाहने के बाद भी कुछ नही कर पाई.

मोतिन बाई के आवाज लगाने पर पेंड्री का एक नाविक मौके पर पहुंचा और उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details