बेमेतरा: ग्राम पंचायत घोटमर्रा के सहायक गांव हडगांव में एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेमेतरा : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत - कड़ी कार्रवाई
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
मामले में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार की रात 8 बजे की है. हडगांव का रहने वाला मृतक शिवकुमार पटेल वॉशरूम से आने के बाद अपनी साइकिल के पास खड़ा था. इस दौरान तेज रफ्तार आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिसके बाद युवक घायल हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.