बेमेतरा:वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में अधिकारी और कर्मचारी लगातार अपना दायित्व निभा रहे हैं. इन कोरोना वॉरियर्स के काम को लेकर शहर के माहेश्वरी समाज ने उन्हें अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया है. माहेश्वरी समाज ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण कार्य मे अहम भूमिका निभा रहे कलेक्टर शिवानंद तायल एसपी दिव्यांग पटेल, CHMO डॉक्टर सतीश शर्मा, नगर पालिका CMO , यातायात प्रभारी संतोष धुर्व, SDM जगन्नाथ वर्मा और सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा को उनके दफ्तर में जाकर अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया.
बता दें कि शहर में लगातार सामाजिक संगठन और समाज सेवक कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर शासन-प्रशासन की हर संभव मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं कई निजी संस्थान प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष देव रतन तापड़िया सहित समाज के लोग उपस्थित रहे.