शिवालयों में दूर-दूर से आए भक्तों का ताता लगा रहा. मंदिरों में बम भोले, हर-हर महादेव जय-जय शिव शंकर और ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही.
बेमेतरा : मड़ई मेले का आयोजन, लोगों ने लिया राउत नाचा का आनंद - shiv mandir
बेमेतरा : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में दिनभर जहां महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई, वहीं जिले में मड़ई मेले का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने राउत नाचा का लुत्फ उठाया.
मड़ई मेला
पड़कीडीह शिव मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के पिकरी मरका भेड़नी करोकन्या सहसपुर गोपालभैना में मेलों में लोगों की भीड़ रही.
मड़ई मेले में राउत नाच का लोगों ने खूब आनंद लिया, वहीं बच्चों ने झूले का आनंद लिया. गर्मी के चलते आइसक्रीम, गन्ना रस, जेलेबी की खूब बिक्री रही.