बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बाबा मोहतरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को ही भर्ती करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि NTPC के अंतर्गत जिले के ग्राम लारा में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय ताप विद्युत गृह में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन परिवारों को सर्वप्रथम नौकरी दी जानी चाहिए.
GOOD NEWS : सार्वजनिक उपक्रमों में होगी स्थानीय युवाओं की भर्ती : सीएम भूपेश बघेल - क्षेत्रीय बोली
मुख्यमंत्री ने कहा कि NTPC के अंतर्गत जिले के ग्राम लारा में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय ताप विद्युत गृह में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उन परिवारों को सर्वप्रथम नौकरी दी जाने की बात कही.
सार्वजनिक उपक्रमों में स्थानीय युवाओं की भर्ती
उन्होंने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के अध्यक्षों से भर्ती की कार्रवाई है. हैदराबाद, नागपुर, भोपाल के बजाए दंतेवाड़ा, जगदलपुर, रायपुर, दुर्ग में करने की बात कही. उन्होंने बताया कि उनके सुझाव पर भर्ती की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में ही की जाएगी.
क्षेत्रीय बोली को दी जायेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज-त्यौहार पर अवकाश घोषित करने की भी बात कही. इनमें हरेली पर्व, तीजा एवं माता कर्मा जंयती के अलावा विश्व आदिवासी दिवस शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में नियमित शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. राजभाषा छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ हलबी, गोड़ी, कुड़ूख, सरगुजिहा बोली को भी पढ़ाई के विषय में शामिल करने का फैसला लिया गया है.