बेमेतरा: कोरोना महामारी से बचाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कोटवारों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सभी कोटवारों ने बीमा और अन्य सुरक्षाकर्मियों की तरह सुविधा दिए जाने को लेकर अपना पक्ष रखा है. इसके साथ कोटवारों ने सुरक्षा की भी मांग की है.
कोटवारों ने की बीमा की मांग, बताया कोरोना संकट से जूझने में अहम रोल - Memorandum
कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए ड्यूटी पर तैनात कोटवारों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.
कोटवार एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौंप कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान तहसील में कोटवारों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है. इसमें लाइवलीहुड कॉलेज के दोनों हॉस्टल, डीपीआई लाइवलीहुड कॉलेज, पीजी कॉलेज चेकपोस्ट शामिल हैं. साथ ही इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी तैनात किया गया है. इसके तहत जिला भर के कोटवारों ने ज्ञापन में विपरीत परिस्थिति में काम करने का हवाला देते हुए बीमा देने की मांग की है.
कोटवारों ने बताया कि काम करने के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है और वे खतरों के बीच काम करते हैं, लेकिन उन्हें केवल 4500 का मानदेय दिया जाता है. यदि महामारी की चपेट में कोटवार आता है तो उनका परिवार प्रभावित होगा, जिसे देखते हुए उन्हें भी पैरामेडिकल स्टाफ की तरह 50 लाख के बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए, जिससे उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके.