छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा : कृषि मेले में लगा हाईटेक गौठान का मॉडल, ये होंगी सुविधाएं - छत्तीसगढ़ की खबर

बेमेतरा : सरकार ने छतीसगढ के चार चिन्हारी नरवा गरवा घुरवा अव बारी प्रोजेक्ट के अंतर्गत गौ संवर्धन योजना की शुरुआत की है. इसके तहत जिले में भी 50 फीसदी से अधिक से गांवों में भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है.

नरवा, गरुवा

By

Published : Feb 27, 2019, 10:57 AM IST

पशुपालन विभाग ने कृषि कल्याण मेला में गौ संवर्धन योजना का मॉडल लगाया है. मॉडल में ये बताया गया है कि सरकार की इस योजना के तहत गांवों में किस प्रकार से गौठान का निर्माण होगा.

वीडियो

मॉडल के जरिए बताया कैसा होगा गौठान
मॉडल के अनुसार गौठान में पशुओं के शेड से निकले गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाई जाएगी औरम बायो गैस के जरिए बिजली उत्पादन किया जाएगा, जिससे रोशनी की जा सकेगी. एग्रीकल्चर वेस्ट से नफ्टिंक टैंक विकसित किया जा सकेगा. मॉडल में बकायदा प्लास्टिक से बड़े आकार के गाय, भैंस और गौठान बनाए गए हैं जो हूबहू असली जैसे दिखते हैं.

गौठान में होंगी ये सुविधाएं
पशुपालन विभाग के डॉ. आर. आर. कुमार ने बताया कि, 'गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत हाईटेक गौठान विकसित होगा, जिसमें पशु शेड, रेस्ट प्लेटफॉर्म और 5 एकड़ का चारागाह बनाया जाएगा, जिसमें सालभर पशुओ को हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही पशुओं के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था होगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details