बेमेतराः कुछ दिनों से अपहरण की घटनाओं ने राज्य में तुल पकड़ लिया है. ऐसे ही बेमेतरा जिले से शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाला मामला सामने आया है.
बेमेतराः शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया अपहरण, आरोपी पर मामला दर्ज - bemetara police
बेमेतरा जिले से नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाला मामला सामने आया है.
पूरा मामला जिले के गांव बाबा सिंघौरी का है, जहाँ 8 जुलाई को गांव के ही एक युवक डोमेंद्र उर्फ सत्तू साहू ने नाबालिग को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया और नाबालिग को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी मोहन पटेल ने बताया कि आरोपी डोमेंद्र उम्र 20 वर्ष को पतासाजी कर पकड़ा गया और आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसके कोर्ट में पेश किया गया है.