बेमेतरा: कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने अभिनव पहल की है. वे निजी खर्च पर खुद शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं. ट्रैक्टर चलित मशीन में सैनिटाइजर भरकर वे खुद सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं.
बेमेतरा: किसान की नेक पहल, निजी खर्च पर खुद कर रहे शहर को सैनिटाइज
कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए बेमेतरा के किसान नेता योगेश तिवारी ने नेक पहल की है. शहर को महामारी से बचाने के लिए उन्होंने इसे स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है. वे इन दिनों निजी खर्च से ट्रैक्टर चलित मशीन में सैनिटाइजर भरकर खुद ही शहर में छिड़काव कर रहे हैं.
किसान योगेश तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए हमने पूरे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर के छिड़काव का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले माता भद्रकाली वार्ड से ही सैनिटाइजर के छिड़काव की शुरुआत की गई है. परशुराम चौक, ब्राह्मण पारा, सिंधी पारा, बैंक कॉलोनी, मोहभट्ठा वार्ड में खुद ही ट्रैक्टर चलाकर उन्होंने सैनिटाइजर का छिड़काव किया.
लोगों से की लॉकाउन के पालन की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉकडाउन का पालन करें और घरों में ही रहें. उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील लोगों से की.